Xiaomi के फोन सस्ते और अच्छे कैसे? जानिए 12 कारण!

शेयर करे

बात की जाए सस्ते और अच्छे फोन कंपनी की तो शोओमी का नाम सबसे पहले आता है। शोओमी कंपनी के फोन फुल पैसा वसूल होते है। बाकी स्मार्टफोंस कंपनी के मुकाबले इस कंपनी के फोन 20 से 30 % तक सस्ते होते हैं।

तो चलिए आज हम TOP GYAN  के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि रेडमी के फोन इतने सस्ते  औऱ अच्छे कैसे ? मैं आपको यहां 12 करण बताऊंगा!

मैं यहां आपको बता दूं कि शोओमी एक कंपनी क्या नाम है और उसके फोन का नाम रेडमी है।

रेडमी के फोन इतने सस्ते औऱ अच्छे कैसे?

मैं यहां आपको 12 कारण बताता हूं!

1: सस्ते मजदूर

चाइना में मजदूरों को बेहद काम अधिकार है।स्मार्टफोन कंपनियों में काम करने वाले लोगों की सैलरी काफी कम होती है। किसी भी प्रोडक्ट को बनाने में लेबर कॉस्ट एक बहुत बड़ा खर्च है। शोओमी में काम करने वाले लोगों की सैलरी काफी कम है जिससे कि फोन बनाने की लागत भी कम आती है और सस्ते में बेच पता है

2: ऑनलाइन सेलइंग

शोओमी के साथ-साथ जितने भी चीन कंपनियां हैं वे सभी ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन सेल्स पर ध्यान देते हैं। क्योंकि यह दुकान का भाड़ा स्टाफ की सैलरी आदि नहीं देना होता है। जहां और बाकी सब कंपनियां रिटेलर या डिस्ट्रीब्यूटर देती है जिनमें उन्हें कमीशन भी देना पड़ता है। मगर शोओमी कंपनी सीधे ऑनलाइन बेचती है। जिनसे उन्हें कमीशन देना नहीं पड़ता और वे फोन सस्ते में बेच पाते हैं।

इसे भी पढ़े:बेहद रोचक है। 5000 साल पुराना चाय का इतिहास!

3: सस्ती मार्केटिंग

एक तरफ जहां ओप्पो विवो सैमसंग जैसी कंपनियां अखबार, टीवी के विज्ञापन  पर ज्यादा खर्चा करती है। दूसरी तरफ शोओमी कंपनी इन सब चीजों से दूर रहती है। वह ज्यादातर अपना प्रचार सोशल मीडिया के जरिए करता है।क्योंकि सोशल मीडिया मार्केटिंग सस्ता और ज्यादा कारीगर है। इसके लिए वह कम खर्च में भी ज्यादा लोगों तक पहुंच पाते हैं।

4: रिसर्च एंड डेवलपमेंट

शोओमी कंपनी अपने फोन में रिसर्च एंड डेवलपमेंट बिल्कुल नहीं करती है।जैसे कि आई फ़ोन,ओप्पो,विवो कंपनियां अपने फोन में नए-नए फीचर्स लाती है। जिससे उनका रिसर्च और डेवलपमेंट का खर्च बढ़ता है। मगर शोओमी कंपनी ऐसा नहीं करते जिसके वजह से वह अपना खर्चा बचाती है और सस्ते फोन बना पाती है।

इसे भी पढ़े:चमत्कार, यहां 1 स्तंभ हवा में झूलता है! जानिए, लेपाक्षी मंदिर का रहस्य!!

5: प्री -इंस्टॉलिंग ऐप

आपने आप जब नया फोन खरीदते हैं तब उसमें कुछ एप्स पहले इंस्टॉल किए होते हैं। दरअसल एप्स कंपनी के मालिक मोबाइल बनाने वाली कंपनी को पैसा देते हैं। ताकि वह अपनी फोन में उनका ऐप इंस्टॉल करके दे। जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां शोओमी और दूसरे सभी कंपनियों को पैसा देती है। ताकि उनके फोन में पहले से ही यह ऐप इंस्टॉल हो।

इसे तकनीकी भाषा में bkoatware कहा जाता है। जिससे स्मार्टफोन कंपनियों को भारी मुनाफा होता है।इस  वजह से फोन की कीमत काफी कम हो जाती है।

6: कम मुनाफा

शोओमी कंपनी अपने स्मार्टफोन पर बेहद कम मुनाफा लेता है।जहां एक तरफ दूसरी कंपनी 10 से 15% तक प्रॉफिट लेती है। कुछ कुछ कंपनी ऐसी भी जो है 25 से 30 % मुनाफा लेती हैं। मगर शो में सिर्फ 5% प्रॉफिट लेता है। जिससे यह बाकी स्मार्ट फोंस के मुकाबले काफी सस्ता हो जाता है।

7: महंगे विज्ञापन नहीं करती।

आईफोन समेत सभी स्मार्टफोन कंपनियां काफी महंगे-महंगे विज्ञापन करती है।जैसे कि वह किसी बड़े सेलिब्रिटी को मोटी फीस देकर उनसे विज्ञापन करवाती हैमगर शोओमी यह काम कभी नहीं करता। वह फालतू में अपना खर्चा बढ़ाता नहीं है।  दूसरे स्मार्टफोन कंपनियां बड़े-बड़े होर्डिंग बैनर आदि ने खूब सारा खर्च करती है मगर शोओमी काम भी नहीं करता हालांकि अभी कंपटीशन होने की वजह से शोओमी ने ऑनलाइन प्रचार करना शुरू किया है वह भी काफी छोटे स्तर पर।

इसे भी पढ़े:रत्नेश्वर महादेव मंदिर, जो सैकड़ों सालों से 9 डिग्री पर झुका है। बेहद रहस्यमई मंदिर है!

8: फोन में ऐड

शोओमी कंपनी बेहद चालक हैं। वह हर वह कदम उठाती है। जिससे वहां पैसा कमा सकें दरअसल शोओमी के फोन में सेटिंग में आप जाएंगे तो आपको ऐड दिखाई देगा। औरMI app में भी ऐड दिखाई देगा.इस ऐड से भी वह ढेर सारे पैसे कमाता है।जिससे फोन की लागत कम होती है।

9: सस्ते पार्ट्स

कोई भी यूजर किसी पर फोन को साल 2 साल चलाने के बाद फोन बदल देता है। क्योंकि नए नए फीचर्स वाले फोन आ जाते हैं  यह बात शोओमी कंपनी अच्छे समझती है इसके लिए वह सस्ते पार्ट्स का इस्तेमाल करती है जो सिर्फ साल 2 साल ही अच्छा सा चले उसके बाद  में कुछ ना कुछ तकलीफ आने लगती है। शोओमी के सर्विस सेंटर भी वारंटी पीरियड खत्म हो जाने के बाद फोन रिपेयरिंग का चार्ज लेते हैं जो कंपनी के लिए एक कमाई का जरिया है।

10: स्टॉक करने का झंझट नहीं!

शोओमी अपने ज्यादातर फोन फ्लैश सेल के जरिए बेचता है। जो जो तुरंत बिक जाते हैं वह डिमांड के अनुसार ही फोन बनाता है, जिससे उसके गोडाउन और ट्रांसपोर्ट का खर्चा बचा लेता है। दूसरी तरफ अन्य स्मार्टफोन कंपनियां लाखों यूनिट बनाकर उसे स्टोर करती है जिसने रखरखाव में खर्चा भी आता है।

इसे भी पढ़े:1900 साल पहले का पोम्पेई शहर का भयंकर इतिहास जब 20,000 लोग पत्थर के बन गए। जान लीजिए पोम्पी शहर में क्या हुआ था!

11. खुद का मैंने फैक्चररिंग

शोओमी चाइनीस स्मार्टफोन कंपनियां लगभग 80% स्पेयर पार्ट्स खुद ही मिल फैक्चरिंग करती है।अन्य प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन कंपनियां चाइनीस कंपनियों से स्पेयर पार्ट्स खरीदते हैं। दूसरे स्मार्टफोन कंपनियों को यह सब खरीदना पड़ता है बल्कि चाइनीस स्मार्टफोन कंपनियों को यह खुद बनाती है।जिससे फोन की लागत कम आती है।

12:एसेसरीज में कटौती

आजकल लगभग सभी कंपनियां मोबाइल फोन के साथ आने वाली असेसरीज कम करते जा रही है। जिससे फोन की लागत करीब 500 से 1000 रुपए तक घट जाती है। शोओमी में भी यही काम करता है शो मी कंपनी ऐसे शरीर में कटौती करती है शोओमी अगर ईयर फोन चार्जर देती  है तो वह काफी सस्ती क्वालिटी का देता है जो ज्यादा दिन नहीं चलता।

तो यहां मैंने आपको बताया 12 कारण जिसकी वजह से शोओमी के  मोबाइल  अच्छे सस्ते और  हैं

शोओमी का मार्केटिंग रणनीति क्या है?

शोओमी कंपनी अपने कुछ फोन को जानबूझकर इतना सस्ता कर देती है।जिससे वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। मीडिया की सुर्खियों में आ जाता है।औऱ अखबार की हेडलाइन बन जाती है।  उसे फ्री में पब्लिसिटी मिल जाती है। एक तरफ आईफोन अपने महंगी कीमत की वजह से प्रसिद्ध है तो दूसरी तरफ शो मी कंपनी का मोबाइल सस्ती कीमत की वजह से प्रसिद्ध है।

आखिरी शब्द

तो आज TOP GYAN  के इस पोस्ट में हमने जाना कि आखिर शोओमी के फोन सस्ते और अच्छे क्यों होते हैं। हमने यहां 12 कारणों के बारे में जाना और उसकी मार्केटिंग की रणनीति क्या है इसके बारे में भी बात की। आशा करता हूं कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको सारी जानकारी मिल गई होगी और आपको दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मेरे विचार

शोओमी कंपनी हर वह चीज करती है जिससे वह अपने फोन की कीमत घटा सकें। अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि प्रोडक्ट को कम मार्जिन पर बेचने ही सस्ता बेचना कहलाता है। मगर प्रोडक्ट बनाने और प्रोडक्ट के साथ एक्स्ट्रा कमाई करना कोई शोओमी से सीखे!

आपको इस विषय से जुड़ा मन में किसी भी तरह का सवाल है तो कमेंट में पूछिए।और यह अदभुत जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़े:

क्या आप गाय का खून पीने वाले अफ्रीका की मुर्सी जनजाति के बारे में जानते हैं !जो बेहद खतरनाक जनजातियों में से एक है।

1 thought on “Xiaomi के फोन सस्ते और अच्छे कैसे? जानिए 12 कारण!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *