आईफोन(iPhone) इतना महंगा क्यों है?

आईफोन(iPhone) इतना महंगा क्यों है? जाने 6 बड़े कारण!

शेयर करे

तो आखिर क्यों आईफोन इतना महंगा है? चलिए जानते हैं मैं आपको 6 बड़े करण बताऊंगा!!

आजकल के समय में अमीरी पहचान आईफोन बन गई है। आईफोन के साधारण से साधारण भी फोन काफी महंगे आते हैं। आपको बता दूं कि आई फोन का सबसे सस्ता फोन मीडिल क्लास लोगों के लिए काफी महंगा है!!!

आईफोन के महंगे होने के पीछे यह 6 कारण है

1:रेटीना डिस्पले
2;कैमरा क्वालिटी
3:प्रोसेसर
4:ऑपरेटिंग सिस्टम
5:हैंग ना होना
6:वायरस नहीं आ सकता

यह 6 बड़े कारण है जिसकी वजह से आईफोन महंगा होते हैं।इसके अलावा प्राइवेसी, मजबूती, वाटर प्रूफ,सिक्योरिटी के कारण भी आईफोन काफी महंगा होता है

यही सब वजह है कि लोगों की पहली पसंद आईफ़ोन है तो चलिए ऊपर बताए गए चार कारणों को विस्तार से आपको समझाता हूं।

आईफोन महंगा क्यों है आइए जानते हैं 6 बड़े कारण

1:रेटीना डिस्पले

एक तरफ दुनिया के सारे एंड्राइड फोन की डिस्प्ले एक तरफ और दूसरी तरफ आईफोन का रेटिना डिस्प्ले!!

iphone retina display
iphone retina display

एंड्राइड के डिस्प्ले से निकलने वाली किरण हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाती है मगर रेटीना डिस्पले से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।इस तरह के डिस्प्ले में पिक्चर ज्यादा होता है जिसके कारण से हम फुल एचडी वीडियोस देख सकते हैं। जो किसी साधारण एंड्रॉयड फोन में असंभव है।

 

इसे भी पढ़े :Xiaomi के फोन सस्ते और अच्छे कैसे? जानिए 12 कारण!

 

2: कैमरा क्वालिटी

iphone camera quality
iphone camera quality


DSLR कैमरे जैसी क्वालिटी आपको आईफोन के मोबाइल में मिल जाएगी! मोबाइल का सबसे महंगी वस्तु कैमरा ही होती है। एक तरफ एंड्रॉयड फोन के कैमरे कुछ सालों बाद इतनी अच्छी क्वालिटी के पिक्चर्स नहीं ले पाते हैं ।मगर आईफोन में ऐसा नहीं है फोन चाहे 10 साल भी पुराना क्यों ना हो! कैमरे की क्वालिटी बरकरार रहती है।

3:प्रोसेसर

 

iphone processor
iphone processor


एंड्राइड फोन बनाने वाली कंपनियां किसी थर्ड पार्टी से प्रोसेसर खरीदती है। मगर आईफोन अपना प्रोसेसर खुद बनाता है।  यह प्रोसेसर इतना पावरफुल होता है कि फोन चाहे कितना भी पुराना क्यों ना हो परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं आता है।

 

इसे भी पढ़े :कोपी लूवक: 25 हजार मे बिकने वाला दुनिया का सबसे महंगा कॉफी! जो बिल्ली के मल से बनाया जाता है!

4:ऑपरेटिंग सिस्टम


एक तरफ दुनिया के सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज करती है जो कि एक ओपन सोर्स है।तो वहीं दूसरी तरफ आईफोन बनाने वाली कंपनी के पास खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसका नाम IOS है। इसीलिए आईफोन के यूजर प्राइवेसी को लेकर कोई खतरा नहीं होता है

5:हैंग ना होना


क्योंकि आईफोन का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है और प्रोसेसर भी इसका काफी पावरफुल है।इसके लिए आईफोन कभी भी हैंग नहीं होता है और ना ही इसमें हीटिंग की समस्या आती है।

6:वायरस नहीं आ सकता


आईफोन के फोन में वायरस कभी नहीं आ सकता क्योंकि इसे डिजाइन इस तरीके से किया गया है ताकि यूजर का और एकदम सुरक्षित रहे और वायरस बना पाए।

वैसे तो आईफोन महंगा होने के ढेर सारे कारण है पर मैं मुख्य कारण मैंने आपको बता दिया तो आशा करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि आई फ़ोन महंगा क्यों होता है

आखिरी शब्द


तो इस पोस्ट में अपने आईफोन महंगा होने के 6 कारण जाने. मिस करता हूं आपको जानकारी पसंद आया

मेरे विचार

आईफोन की सफलता के पीछे का राज उसके महंगे कीमत होने में ही है क्योंकि लोगों को दिखावा करने का शौक है लोग महंगे फोन खरीदते हैं और एक दूसरे को दिखाते हैं आईफोन यह रणनीति भी जानता है कि अगर वह अपने सबसे फोन बाजार में लाएगा तो आईफोन की वैल्यू और पोजीशन दोनों कम हो जाएगी।

 

इसे भी पढ़े :चमत्कार, यहां 1 स्तंभ हवा में झूलता है! जानिए, लेपाक्षी मंदिर का रहस्य!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *