हमने बचपन में गणित की किताबों में पाइथागोरस का नाम तो सुना ही होगा। उनके द्वारा बनाए गए गणित के सूत्र हमें काफी परेशान करते थे। पर क्या आपने पाइथागोरस के द्वारा बनाया गये कप के विषय में जानते हैं। नहीं जानते हैं! तो चलिए आज मैं आपको फोन में रख पाइथागोरस कप( pythagoras cup) क्या होता है? इसके विषय में बताने जा रहा हूँ इसे ‘लालची कप‘ कभी कहा जाता है।
हाईलाइट-
- पाइथागोरस कप का निर्माण शराबियों के लिए किया गया था। ताकि शराब अधिक ना पिये!
- पाइथागोरस ने इसे अपने शिष्यों के लिए बनाया था।
- पाइथागोरस कप अमेजॉन फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।
पाइथागोरस कप (pythagoras cup) क्या है?
पाइथागोरस कप 6 शताब्दी में बनाया गया था| पाइथागोरस कप पाइथागोरस के द्वारा बनाया गया था| जिसे हम लालची कप के रूप में भी जानते हैं। इस कप की विशेषता यह है कि यह बाहर से तो एकदम सामान्य दिखता है। मगर इस कप के अंदर एक स्तंभ जैसा खड़ा रहता है उस स्तंभ के साइड में से एक छोटा सा छेद बना रहता है और उस कप के नीचे का भाग कब के बाहर खुला हुआ रहता है।
इसे भी पढ़े :
पाइथागोरस कप कैसे काम करता है?
पाइथागोरस का विज्ञान के सिद्धांत पर काम करता है। जब भी कोई व्यक्ति उस कप को पूरा भरने की कोशिश करता है जैसे की कप में कोई भी द्रव्य भरने से कप बने हुए स्तंभ ऊपर द्रव्य जाता है तब पूरा कप अपने आप खाली हो जाता है। इसके पीछे का विज्ञान क्या है? आइए जानते हैं।
पाइथागोरस कप के पीछे का विज्ञान क्या है?
पाइथागोरस कब के पीछे का विज्ञान हवा का दबाव है। जब पाइथागोरस कप में किसी भी प्रकार का द्रव्य भरा जाता है। तब उसके बीच में मौजूद स्तंभ जिस में छेद होता था उसमें के अंदर भी पानी भर जाता था। जब कोई व्यक्ति पूरी तरीके से कब को भरने की कोशिश करता है। तब स्तंभ में में भी पानी चला जाता है और स्तंभ की दूसरी तरफ मौजूद छेद जो कि बाहर की तरफ खुलता था उसमें से हवा का दबाव बनता है। सारा पानी बाहर निकलने लगता है। इस तरीके से पूरी की पूरी कब खाली हो जाती है।
इसे भी पढ़े :
पाकिस्तान के 10 अजीबो गरीब कानून!!weird laws in pakistan
हम इस तरीके का सिद्धांत को अपने जीवन में आसपास भी देखते हैं। जैसे की वॉशिंग मशीन में भी यही सिद्धांत लागू होता है। आप इस सिद्धांत को घर पर भी अपना सकते देख हैं। जैसे कि आप पानी के ड्रम में पाइप डालकर उसका सिरा नीचे कर देंगे तो पानी अपने आप आने लगेगा।।
पाइथागोरस कप क्यों बनाया गया था?
अब आप पाइथागोरस कप के विषय में जान गए हैं तो आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर पाइथागोरस कप क्यो बनाया गया था? इसके बनाने की जरूरत क्या थी? तो आपको बता दूं कि पाइथागोरस यह चाहते थे कि उनके शिष्य ज्यादा शराब ना पिए। इसके लिए उन्होंने इस कप का निर्माण किया। साथ ही शराबियों को इसी कप में शराब दिया जाता था ताकि वह निश्चित मात्रा में शराब पिये!
पाइथागोरस कप का दूसरा नाम
वैसे तो पाइथागोरस कब के कई नाम है चलिए मैं आपको बता देता हूँ।
- लालची कप
- न्याय का कप
- टैंटलस कप
- आई कूपा टिस डिकाइओसिनिस
आखरी शब्द
उम्मीद है कि आपको पाइथागोरस कप के विषय में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हमने इस पोस्ट में पाइथागोरस कप क्या है? इसके पीछे का सिद्धांत क्या है? और इसे क्यों बनाया गया था? इसके विषय में खुलकर चर्चा की।
मेरे विचार
पाइथागोरस कप पाइथागोरस छठी शताब्दी में बनाया था। जो यह साबित करता है कि उस समय लोगो की भी भौतिक विज्ञान काफी अच्छा था। पाइथागोरस गणित के सूत्र बनाने के साथ-साथ फिजिक्स के नियम भी जानते थे। मुझे यह जानकर हैरानी होती कि कैसे उन्होंने एक साधारण से विज्ञान के नियम का उपयोग करके इतना अदभुत कप बनाया।
आपका पाइथागोरस कप के विषय में क्या ख्याल है हमें कमेंट करके जरूर बताइए।
इसे भी पढ़े :
क्या अकबर महान था? या शैतान? आज सच जान लीजिये !!
Hi,मै अंकित शाह हूँ। मै इस वेबसाइट का मालिक और लेखक हूँ। पेशे से में एक लेखक और छोटा बिजनेसमैन हूं । मैं 20 साल का हूं और लेखन में मेरी काफी रूची है वैसे तो मैं मूल रूप से छपरा बिहार का हूं मगर मेरी कर्मभूमि सूरत गुजरात है।