नरेंद्र मोदी जो दुनिया के सबसे चर्चित हैं उनका पूरा नाम “नरेंद्र दामोदर दास मोदी” है
आम जनता इन्हें ‘मोदी’ और ‘चाय वाला पीएम’ कह कर बुलाती है।
अब जरा सोचिए इतने बड़े नेता अपने भाषण में गलती कैसे कर सकते हैं।यह बात काफी आश्चर्यजनक है तो चलिए आज हम नरेंद्र मोदी की भाषण के 10 ऐतिहासिक गलती के बारे में बताएंगे जिन गलतियों को लेकर विपक्ष के नेता और मीडिया ने काफी ढिंढोरा पीटा तो चलिए शुरू करते।
नरेंद्र मोदी जी के भाषण की 10 ‘ऐतिहासिक’ गलतियां!!
1: साल 2003
एक नरेंद्र मोदी जी ने गांधी जी का नाम मोहनलाल करमचंद गांधी का.
सच: गांधी जी का नाम ‘मोहनदास करमचंद्र गांधी’ था।
2: साल 2013
नरेंद्र मोदी ने बैठक की। स्टाफ़ में भी, पाटलीपुत्र, नालंदा के साथ-साथ तक्षशिला का भी जिक्र कर दिया ।
सच: दरअसल तक्षशिला बिहार में नहीं वर्तमान के पाकिस्तान में पड़ता है।
इसके अलावा:
रत्नेश्वर महादेव मंदिर, जो सैकड़ों सालों से 9 डिग्री पर झुका है। बेहद रहस्यमई मंदिर है!
3:साल 2003
गुजरात के अहमदाबाद में भाषण देते हुए मोदी जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1919 में नगर पालिका में महिलाओं को आरक्षण देने का प्रस्ताव रखा।
सच: वह साल 1919 नहीं बल्कि 1926 था।
4:साल 2014
नरेंद्र मोदी जी मेरठ में भाषण के दौरान कांग्रेस की बुराई करते हुए यह कह दिया कि की आजादी के लिए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम जो 1857 में हुआ था उसे कांग्रेस ने हल्के में लिया।
सच: यह बात एकदम गलत है क्योंकि कांग्रेस का जन्म 1885 में हुआ था और यह संग्राम 1857 में तो यह बात कैसे संभव हो सकती है कि कांग्रेस ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को हल्के में लिया था।
5:साल 2003
बेंगलुरु में भाषण के दौरान मोदी जी ने कहा कि 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल दरवाजे पर भाषण देते हैं।
सच: दरअसल प्रधानमंत्री लाल दरवाजे पर नहीं लाल किले पर भाषण देते है।
इसे भी पढ़े:
पाकिस्तान के 10 अजीबो गरीब कानून!!weird laws in pakistan
6:साल 2003
मोदी जी ने मुंबई में उन्होंने कहा कि 1960 से अब तक महाराष्ट्र में 26 मुख्यमंत्री बदले जा चुके हैं।
सच: 26 नहीं 17 मुख्यमंत्री बदले जा चुके हैं।
7: साल —
पटना के एक रैली में मोदी जी ने बिहारियों का गुणगान करते हुए यह कहा कि सिकंदर ने पूरी दुनिया को जीता मगर बिहारियों को नहीं जीत पाई।
सच: तो यह है कि सिकंदर की सेना कभी गंगा नदी पर ही नहीं कर पाई। इसके लिए वह बिहार में नहीं पहुंच पाई।
8:साल2013
नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की रैली में भाषण में कहा कि मेजर सोमनाथ चंद्र को महावीर चक्र मिला जब कि ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह को परमवीर चक्र मिला।
सच:दोनों ही मेजर सोमनाथ चंद्र और ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह को परमवीर चक्र मिला था।
9: साल2003
अहमदाबाद में भाषण के दौरान मोदी जी ने कहा कि आजादी के समय 1 रुपया 1 डॉलर बराबर था।
सच: आजादी के समय ₹1 एक पाउंड के बराबर था ना कि डॉलर!
इसे भी पढ़े:
जान लीजिए, भारत के इतिहास के 10 सबसे झूठ!!
10: साल 2013
गुजरात के खेड़ा जिले में भाषण के दौरान मोदी जी श्याम जी प्रसाद मुखर्जी को गुजरात का बेटा बता दिया। उन्होंने कहा कि श्याम जी प्रसाद मुखर्जी ने लंदन में इंडिया हाउस की स्थापना की थी।
सच: दरअसल नरेंद्र मोदी श्यामजी प्रसाद मुखर्जी और श्यामजी कृष्ण वर्मा के बीच अंतर नहीं कर पाए थे। श्यामजी कृष्णा वर्मा गुजरात के थे जबकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था।
तो यह थे नरेंद्र मोदी जी के भाषण में हुई 10 गलतियां
आखरी शब्द:
तो आज इस पोस्ट में हमने जाना कि नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में कब कब और कहां-कहां क्या गलतियां की जिसका फायदा विपक्ष के नेता और मीडिया वालों ने खूब उठाया
मेरे विचार:
…
विस्तृत जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और सभी प्रकार की जानकारी के लिए TOP GYAN को सर्च करें।
इसके अलावा:
पटियाला के महाराजा भूपेंद्र सिंह: 365 रानी राजा! बैठक के दोस्त! आज जाने पटियाला के राजा का इतिहास !!
1943 बम काकम: 40 लाख लोग मरे! मौसम ने के लिए ! आज वास्तव में डिलीवर !!
अहम् दिलचस्प है। 5000 साल पुरानी प्राचीन स्मृति!
Hi,मै अंकित शाह हूँ। मै इस वेबसाइट का मालिक और लेखक हूँ। पेशे से में एक लेखक और छोटा बिजनेसमैन हूं । मैं 20 साल का हूं और लेखन में मेरी काफी रूची है वैसे तो मैं मूल रूप से छपरा बिहार का हूं मगर मेरी कर्मभूमि सूरत गुजरात है।
बकवास लिख कर पब्लिक को बेवकूफ बनाने की सही कोशिश, साथ में तमाम विज्ञापन भी दिखा दिया। इसमें ज्ञान कहां है?
राज गोपाल सर अगर आपको हमारी जानकारी सच नही लग रही तो में आपको यकीन दिलाने के लिए BBC और अमर उजाला के लेख का लिंक ईमेल के ज़रिए भेज , रहा हूं। क्योंकि कॉमेंट में लिंक भेजना गुगल की नीतियों के विरुद्ध है। धन्यवाद!